Posts

डिजिटलीकरण को बढ़ावा देता औरैया जनपद का एक मात्र कॉलेज VGM PG College

Image
विवेकानंद ग्रामोद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( VGM PG COLLEGE ) बेला रोड, दिबियापुर(औरैया) उत्तर प्रदेश में डिजिटल (सोशल मीडिया/लाइव क्लासेस सेशन) वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉ. इफ्तिखार हसन जी समेत सभी प्रोफेसर और स्टाफ मौजूद रहा। विवेकानंद ग्रामोद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय औरैया जनपद का एक मात्र कॉलेज है जिसने डिजिटलीकरण को बढ़ावा देते हुए छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा देने की अपनी तैयारी पूरी कर ली है। B. A/B.Sc/M.A/B.Ed/Ph.D in Political Science के संकायों में प्रवेश के इच्छुक छात्र कॉलेज  की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा (लाइव क्लासेस) की तैयारी पूरी हो चुकी है। विवेकानंद ग्रामोद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय (VGM PG College) बेला रोड, दिबियापुर(औरैया) उत्तर प्रदेश की स्थापना 1972 में समाजसेवी स्वर्गीय रामशंकर गुप्ता के कठिन प्रयास और दूरदृष्टि के मार्गदर्शन में की गई थी। इस कॉलेज में NACC की B ++ श्रेणी है। वीजीएम कॉलेज में बीए, बीएससी, एमए, एमएससी, बीएड के विभिन्न विषयों की शिक्षा प्रदा...